7th Pay Commission DA News: सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते बढ़ोतरी को जारी कर सकती है केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए सितंबर का महीना काफी खास होने वाला है हर साल मार्च और सितंबर में सरकार डीए में बदलाव करती है इस बार भी एआईसीपीआई के अनुसार आंकड़ों के आधार पर डीए बढ़ोतरी होना संभव है।
कितना बढ़ाया जाएगा महंगाई भत्ता?
अभी केंद्र कर्मचारियों को 55% का महंगाई भत्ता मिल रहा है इस समय डीए 3% की बढ़ोतरी सरकार द्वारा मानी जा रही है सितंबर में डीए 58% हो जाएगा अगर यह होता है तो लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधा इसका लाभ मिलेगा बढ़ोतरी का असर केवल वेतन पर ही नहीं बल्कि ट्रैवल एलाउंस हाउस रेट अलाउंस और अन्य भक्तों पर भी पडने वाला है।
सैलरी और पेंशन में क्या फर्क होगा?
किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन अगर ₹40,000 है और उसे 55% के हिसाब से ₹22,000 महंगाई भत्ते के रूप में मिल रहा है यदि अगर डीए तीन प्रतिशत से बढ़कर 58% कर दिया जाता है तो यह राशि 23,200 हो जाएगी यानी हर महीने ₹1200 का लाभ होगा इसके अनुसार जितना वेतन ज्यादा होगा उन्हें उतना ही अधिक फायदा होना वाला है पेंशनरो की पेंशन में भी यही बढ़ोतरी होगी।
7वें वेतन आयोग क्या है आखिरी संशोधन?
सातवें वेतन आयोग के तहत यह बढ़ोतरी आखिरी संशोधन माना जा रहा है 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 तक अंतिम माना जा रहा है 8वां वेतन आयोग जनबरी 2026 से लगभग शुरू हो जाएगा इस प्रकार यह बढ़ोतरी केंद्र कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की आखिरी खुशखबरी है।
कर्मचारी और पेंशनभोगियो को है बड़ी उम्मीदें
केंद्रीय कर्मचारी काफी समय से मंहगाई भत्ते की बढ़ोतरी का इंतजार कर रही थी पिछले साल भी नवरात्रि के आसपास सरकार ने डीए बढ़ाने का ऐलान किया था इस बार भी यही उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर में कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगा सकती है अगर यह हुआ तो लाखों कर्मचारियों क की सैलरी और पेंशन में सीधे बढ़ोतरी होना संभव है जिससे त्योहारी सीजन में सबको बड़ी राहत मिलने वाली है।
7वें वेतन आयोग में क्या है सरकार की तैयारी?
जनवरी 2025 में सरकार ने 8 वें वेतन आयोग की घोषणा की थी जिसमें अब तक का आयोग का गठन और उसके टर्म्स ऑफ रेफरेंस तय नहीं हुए हैं यही वजह है कि नए आयोग के लागू होने में थोड़ा समय लग रहा है यह भी संभव है 2026 से कर्मचारियों को नया वेतन मिलना शुरू हो जाए।