बदल जाएगा एक दशक के बाद पुराना नियम, जीरो होगा डीए का मीटर सैलरी में आएगा बड़ा बदलाव 8th Pay Commission News

By
On:
Follow Us

8th Pay Commission: देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों की नजर आयोग पर ही टिकी है कि यह 8वां वेतन आयोग कब आएगा और सैलरी में कितने किसकी बढ़ोतरी होगी ? लेकिन सैलरी बढ़ाने के साथ ही एक बड़ा कंफ्यूजन भी इनके साथ है चर्चाओं से यह पता लगा है कि सरकार महंगाई भत्ते की गणना का पूरा खेल ही बदलने वाली है सरकार 10 साल पहले तक का एक नियम बदलकर DA का मीटर जीरो सेट कर रही है असल में यह आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी का दरवाजा खोल सकती है

कैसे होती हैं डीए की गणना ?

महंगाई भत्ता (डीए) की गणना कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्क्स (AICPI-IW) के द्वारा की जाती है इसी इंडेक्स के द्वारा आधार वर्ष तय होता है जिसके द्वारा महंगाई की तुलना की जाती है।

मौजूदा नियम

इस समय महंगाई भत्ते की गणना बेस ईयर 2016 के अनुसार हो रही है इस समय 7वां वेतन आयोग को लागू किया गया था बेस ईयर बदलना किसी गेम का स्कोर रिसेट करने जैसा है जब नया बेस ईयर लागू होता है तो महंगाई भत्ते की गिनती भी नये सिरे से यानी कि शून्य से शुरू होती है।

8वां वेतन आयोग 2026 से लागू होगा तब सरकार डीए की गणना के लिए बेस ईयर को भी बदलकर 2026 कर सकती है। 

आइये! उदाहरण से समझते हैं

2016 में जब 7वें वेतन आयोग को लागू किया गया था तो उस समय 125% महंगाई भत्ता था इस बेसिक पे पर मर्ज कर दिया गया था और अब DA को शून्य किया जा रहा है।

सैलरी पर होगा इसका असर

इसके बदलाव के साथ काफी फायदा होगा क्योंकि जब आपका भविष्य का डीए अपनी नई और बड़ी बेसिक सैलरी के द्वारा कैलकुलेट होगा तो मिलने वाली सैलेरी भी ज्यादा ही मिलेगी जिससे आपकी कुल सैलरी में समय के साथ और भी ज्यादा बढ़ोतरी होगी ।

जल्द होगा आठवां वेतन आयोग लागू

सरकार शीघ्र ही आठवें आयोग का गठन करने जा रही है इसकी सिफारिशें में 15 से 18 महीने लगते हैं जब भी सिफारिश आएगी तो इसे 1 जनबरी 2026 से लागू कर दिया जाएगा जिससे आपको एरियर में भी फायदा मिलेगा।

समझिये पूरी न्यूज़ का कैलकुलेशन

अगर DA जीरो होता है तो उसमें कोई कटौती नहीं है बल्कि एक तकनीकी रिसेट है यह एक अच्छी प्रक्रिया है जो 10 साल के वेतन में आयोग के साथ होती है इसमें यह निश्चित होता है कि आपकी सैलरी में मौजूदा महंगाई के हिसाब से चल रही है और आपके भविष्य में मिलने वाली महंगाई भत्ते से ज्यादा फायदा मिले इसलिए इस बदलाव से डरने की कोई जरूरत नहीं है आपकी सैलरी में आने वाले बड़े बदलाव के लिए आपको तैयार रहने की जरूरत है।