DA Hike Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी का उपहार मिलने वाला है जिसमें 1.2 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियो को लाभ मिलेगा अगर सरकार द्वारा इसकी बढ़ोतरी होती है तो कर्मचारियो का DA 55% से बढ़कर 58% की उम्मीद है और ये जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगा कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर भी मिलेगा जिसकी घोषणा दिवाली से पहले ही हो जायेगी।
हर साल बढ़ता है DA
सरकार द्वारा साल में दो बार डीए बढ़ाया जाता है एक बार जनवरी से जून की अवधि में तथा दूसरी बार इसे जुलाई से दिसंबर के मध्य बढ़ाया जाता है लास्ट ईयर दीवाली से दो हफ्ते पहले लगभग 16 अक्टूबर 2024 को इसको बढ़ाया गया था इस बार दिवाली 20-21 अक्टूबर को होने वाली है और इसी समय कर्मचारियो के लिए सरकार इसकी घोषणा कर सकती है।
डीए के बढ़ने से इतनी बढ़ेगी सैलरी
डीए में बढ़ोतरी से कर्मचारियों का वेतन में बढ़ोतरी होती है अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन ₹50,000 है तो 55% की पुरानी डीए के हिसाब से उसका भत्ता 27,500 होता था और अब नया डीए 58% के हिसाब से यह भत्ता बढ़कर 29,000 हो जाएगा इसके अनुसार कर्मचारी को हर महीने ₹1,500 अतिरिक्त मिल सकेंगे ।
कब हुई थी आखिरी बढ़ोतरी?
दिसंबर 2025 को सातवां वेतन आयोग समाप्त हो रहा है जिसके हिसाब से डीए में यह आखिरी बढ़ोतरी है मोदी सरकार ने जनवरी 2025 में आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर दी थी जिसका अब तक इसके सदस्यों की घोषणा नहीं हुई है यह आयोग कब शुरू करेगा इस पर भी सरकार की ओर से कोई अपडेट अभी प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार आठवें वेतन आयोग 2027 के अंत तक या 2028 की शुरुआत तक होने की संभावना है
क्या है DA लागू करने का गणित?
पिछले (7वें) वेतन आयोग के नियम के अनुसार औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के द्वारा डीए का आकलन किया जाता है यह फार्मूला CPI-IW के 12 महीने के औसत आंकडों पर निश्चित है जुलाई 2024 से जून 2025 तक औसत CPI-IW 143.6 रहा जो की 58% की DA दर के बराबर है जिसके अनुसार जुलाई- दिसंबर 2025 के चक्र के अनुसार केंद्र सरकर का कर्मचारियो का DA तीन प्रतिशत बढ़ जाता है।