UP Home Guard Salary News: उत्तर प्रदेश में अभी के समय में हजारों होमगार्ड सेवा कर रहे हैं कई सालों से ये होमगार्ड राज्य की सुरक्षा, आपातकालीन मदद और अलग-अलग कार्य में लगे रहते हैं उनके इस सेवा के अनुसार उन्हें सैलेरी दी जाती है अधिकांश व्यक्तिओ को यह नहीं पता होगा कि वर्तमान में उन्हें कितना वेतन प्राप्त होता है और आठवें वेतन आयोग के बाद उनका यह वेतन कितना और बढ़ जाएगा।
8वां वेतन आयोग शुरू होने के बाद इनकी सैलरी तो बढ़ेगी ही इसके साथ ही भत्ते और बोनस में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है चलो जानते हैं होमगार्ड का मौजूदा वेतन कितना है और आने वाले समय में कितना इजाफा हो जाएगा।
अभी वर्तमान में कितना मिलता है वेतन?
उत्तर प्रदेश में तैनात होमगार्ड का वेतन राज्य सरकार के नियमों के अनुसार मिलता है प्रतिदिन औसतन 670 से 700 तक एक जवान को दिये जाते हैं पूरे मंथ की बात करें तो यह राशि कम या ज्यादा भी हो सकती है शुरुआत में इन्हें हर महीने में फिक्स वेतन दिया जाता है इसके अलावा ड्यूटी त्योहार या लंबी कोई अन्य सेवा के लिए भी भत्ता मिलता है साथ ही इनके छुट्टी, मेडिकल सुविधा और कुछ छोटे मोटे लाभ दिये जाते हैं इन सबको मिलाकर इनकी कुल आय का अंदाजा लगाया जा सकता है।
8वें वेतन आयोग के बाद वेतन में कितना होगा इजाफा?
आठवां वेतन आयोग शुरू होने के बाद से ही होमगार्ड की वेतन में बढ़ोतरी की संभावना है आयोग के अनुसार बेसिक सैलेरी बढ़ाना, भत्तो में सुधार और सेवा के हिसाब से बोनस शामिल किया जाएगा हांलाकि शुरुआती स्तर पर मिलने वाली रकम बढ़ जायेगी और भत्ते और बोनस और भी खास हो जाएंगे लंबे समय तक सेवा में रहने वाले होमगार्ड को भी इसमें अधिक फायदा मिल सकेगा उनकी आर्थिक स्थिति को और भी बेहतर बनाया जाएगा और काम के प्रति और भी प्रेरित किया जाएगा राज्य सरकर की द्वारा इसका क्या पैमाना होगा इसका अभी इंतजार है क्योंकि घोषणा भी नहीं की गई है लेकिन एक बात है कि आठवें वेतन आयोग में होमगार्ड का वेतन बढ़ाना अनिवार्य है
कब लागू होगा आठवां वेतन आयोग?
आठवां वेतन आयोग अगले साल केंद्र के द्वारा शुरू किया जाएगा इसके बाद राज्य में लागू करने में समय लग सकता है यूपी में होमगार्ड का फायदा कुछ समय बाद में मिल जाएगा आयोग के अनुसार बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी के साथ-साथ भत्ते में भी सुधार होने वाला है