School Holidays News : एक बार फिर विद्यार्थियों की मौज होने वाली है क्योंकि तेलंगाना सरकार ने दशहरा और नवरात्रि पर सभी स्कूल और जूनियर कॉलेज के लिए छुट्टी का ऐलान कर दिया है राज्य सरकार ने सुविधा को देखते हुऎ अलग-अलग सचेड्यूल जारी किया है छुट्टियों का यह ऐलान सभी के लिए बहुत ही खास मना जा रहा है क्योंकी इन्हें पढ़ाई से ब्रेक मिलने वाला है जिससे यह अपने परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार का पुरा आनंद ले सकते हैं।
इतने दिन रहेंगे स्कूल बंद ?
सरकार के इस आदेश के कारण राज्य के सभी स्कूलों में दशहरा की छुट्टी 31 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएगी और यह 3 अक्टूबर तक जारी रहेगी इस तरह छात्रों को लगातार 13 दिन का अवकाश मिलने वाला है लंबे समय से क्लास और पढ़ाई में व्यस्त रहने वाले छात्रों के लिए यह अवकाश खुशी लेकर आया है।
जूनियर कॉलेज में शेड्यूल रहेगा अलग
जूनियर कॉलेज के लिए सरकार ने अलग से शेड्यूल जारी किया है उनकी छुट्टियां 28 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएगी जो की 5 अक्टूबर 2025 तक रहेगी जिससे कॉलेज के छात्रों को कुल 8 दिन का अवकाश मिल सकेगा इस समय उनके पास त्योहार मनाने के साथ-साथ परिवार के साथ अच्छा वक्त बताने का बढ़िया मौका मिल रहा है।
त्योहार में पढ़ाई पर रहेगा पूरा फोकस
तेलंगाना सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि छुट्टियों के बीच पढ़ाई का संतुलन बनाये रखना है जिसके लिए स्कूलों में छुट्टियों से पहले FA- 2 यानी कि फॉर्मेटिव असेसमेंट की परीक्षाएं पुरी करनी होगी वही छुट्टियों के बाद छात्रों का SA-1 यानी कि समेटिब असेसमेंट की परीक्षा की तैयारी करनी होगी यह परीक्षाएं 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य कराई जाएगी।
छात्रों टीचरों में है खुशी का माहौल
पढ़ाई और परीक्षा में व्यस्त छात्रों और टीचरों के लिए यह छुट्टियां किसी तोहफे से कम नहीं है दशहरा नवरात्रि का यह अवकाश केवल उन्हें त्योहार मनाने के लिए नहीं है बल्कि उनके अंदर एक नई ऊर्जा और उत्साह की भी वापसी करेगा जिससे यह छुट्टियों के बाद पढ़ाई में जुट सकेंगे।
बैंक सेवाएं रहेगी प्रभावित
इन छुट्टियों की के दौरान सभी बैंक सेवाओं पर असर रहेगा यदि किसी को इन तारीखों के बीच कोई महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य करना है तो इसे पहले ही निपटा लें बाकी डिजिटल बैंकिंग सेवा जैसे यूपीआई, एनईएफटी , मोबाइल ऐप्स जैसी सुबिधायें इन छुट्टियों के बीच भी उपलब्ध रहेंगी इसके अतिरिक्त एटीएम के माध्यम से भी आप नगद निकासी और जमा राशि आदि कर सकते हैं इस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।