30 हजार टीजीटी-पीजीटी का इंतजार समाप्त, जल्द आएगा नया नोटिफिकेशन UP TGT PGT Latest News

By
On:
Follow Us

UP TGT PGT Latest News: उत्तर प्रदेश में टीचर का बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जिससे युवाओं को राहत प्राप्त होगी। सरकारी स्कूलों में सहायक अध्यापक (टीजीटी) और  प्रवक्ता (पीजीटी) की भर्ती के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाने जा रही है इस फैसले के साथ ही प्रदेश में टीजीटी पीजीटी भर्ती की संभावना साफ हो गई है माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा किसी भी समय चयन आयोग से इसकी सूचना आ सकती है।

नियम में होगा बदलाव

सरकार ने 22 अप्रैल 2025 को जो नियम जारी किया था अब उसकी जगह 9 सितंबर से नई शैक्षिक अर्हता शुरू हो रही है अब तक टीजीटी की परीक्षा पर रोक लगी हुई थी लेकिन अब नए आदेशों में इसे फिर से शामिल किया जाना है विज्ञान विषय में अभ्यर्थी को जंतु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान में स्नातक के साथ B.Ed की डिग्री भी लागू कर दी गई है साथ ही भूगोल और  नागरिक शास्त्र विषय की योग्यता में भी कुछ बदलाव हुआ है जिसमें छात्र के पास बीएड की डिग्री होना आवश्यक है।

खुल गया 30 हज़ार पदों की भर्ती का रास्ता

काफी समय से चल रहा है विवाद अब खत्म हो चुका हैं अब अभ्यर्थी  जल्द ही टीजीटी और पीजीटी का आवेदन कर सकेंगे प्रदेश में लगभग 30,000 से ऊपर पद रिक्त हैं और युवा काफी समय से इन भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं नए नियम के द्वारा अब केवल B.Ed डिग्री वाले ही अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं यानी केवल इंटर पास अभ्यर्थी को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।

कब आएगा नोटिफिकेशन ?

शिक्षा निदेशालय और चयन आयोग के द्वारा इसका प्रारूप तैयार हो चुका है ऑनलाइन पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ियों को ठीक भी कर दिया गया है बीएड विवाद के खत्म होने के बाद अब नई भर्ती प्रक्रिया में कोई भी रुकावट नहीं आने वाली है यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर या नवंबर में टीजीटी का नया नोटिफिकेशन देखने को मिल जाएगा प्रतियोगी छात्र पहले ही आयोग से बाहर आयोग में कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं अब आयोग भी बैठक करने के पश्चात अंतिम तैयारी पूरी तरह कर चुका है।