Anganwadi Salary Increase: बिहार में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले वेतन बढ़ाने की घोषणा की थी इस फैसले से हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सीधा फायदा मिलने वाला है सरकार ने सेविकाओं का वेतन ₹2000 और सहायिकाओ का वेतन ₹500 बढ़ाने का ऐलान किया है
अब इतना बढ़ जाएगा आंगनबाड़ी का वेतन
सरकार के आदेश के बाद आंगनबाड़ी सेविकाओ के वेतन में बढ़ोतरी होगी जिसके अनुसार सेविकाओं का वेतन ₹7000 से बढ़कर ₹9000 हो जाएगा और आंगनबाड़ी सहायिका का वेतन ₹4000 से बढ़कर ₹4500 हो जाएगा लंबे समय के इंतजार के बाद इन महिलाओ को दिवाली का तोहफा मिला है सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पेश करने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है इसके पास होने के बाद वेतन लागू हो जाएगा।
क्या है सीएम नीतीश का बयान?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि नवंबर 2025 से राज्य की सरकार की सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा बाल विकास योजना के अनुसार अच्छी तरह की सेवाएं चलाई जाएगी जिन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा सीएम ने यह भी कहा है कि सेविका और सहायिका इस मिशन की रीड है तो उससे पहले इनका मानदेय बढ़ना बहुत जरूरी है
कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
वेतन बढ़ाने की घोषणा के बाद आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं में खुशी की लहर है उन्होंने मुख्यमंत्री को अभार जताते हुए कहा है कि यह कदम उनके जीवन स्तर को बेहद मजबूत बनाएगा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे थे अब उनकी यह मांग पूरी हो गई है।