Bank Holidays News: आने वाला सितंबर का महीना त्योहार से भरा हो सकता है इससे अलग-अलग राज्यों में कई मौकों पर बैंक बंद रहेंगे अगर आप बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम इसी महीने करने जा रहे हैं तो यह नोटिफिकेशन आपके लिए बहुत ही काम का होने वाला है आरबीआई ने ऑफिशियल वेबसाइट पर सितंबर 2025 के बैंक हॉलीडे कैलेंडर को जारी कर दिया है जिससे अलग-अलग राज्यों और शहरों के हिसाब से छुट्टियों का ब्यौरा दिया गया है।
कहां-कहां रहेगी बैंक की छुट्टियां?
सितंबर 2025 में अलग-अलग जगह पर अलग-अलग बैंक छुट्टियां रहेगी आरबीआई के नियम के अनुसार बैंक छुट्टियां त्योहारों के आधार पर तय की गई है इसके साथ ही 6 दिन साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे और सितंबर में 15 दिन बैंकों में कोई काम नहीं होगा
- 3 सितंबर – कर्मा पूजा (रांची और पटना)
- 4 सितंबर – फर्स्ट ओणम (त्रिवेंद्रम कोच्चि)
- 5 सितंबर – ईद-ए- मिलाद/ मिलाद -उन-नबी /थिरुवोनम/ मिलाद-ए- शरीफ (दिल्ली मुंबई लखनऊ समेत कई शहर)
- 6 सितंबर – ईद- ए- मिलाद ( जम्मू श्रीनगर गंगटोक)
- 7 सितंबर – रविवार
- 12 सितंबर – ईद- ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार (जम्मू एंड कश्मीर)
- 13 सितंबर – शनिवार
- 14 सितंबर- रविवार
- 21 सितंबर – रविवार
- 22 सितंबर – नवरात्र स्थापना (जयपुर)
- 23 सितंबर – महाराजा हरि सिंह जयंती (जम्मू)
- 27 सितंबर- चौथा शनिवार
- 28 सितंबर- रविवार
- 29 सितंबर – महा सप्तमी / दुर्गा पूजा (कोलकाता गुवाहाटी श्रीनगर)
- 30 सितंबर – महा अष्टमी /दुर्गा पूजा (कोलकाता त्रिपुरा भुवनेश्वर समिति कई जगह)
हर राज्य में अलग-अलग रहेगा अवकाश
भारत जैसे बड़े देश में राज्य की अपनी अलग संस्कृति और परंपरा है इसी कारण बैंक की छुट्टी अभी अलग-अलग होगी जैसे कि 3 सितंबर को झारखंड और बिहार में कर्मा पूजा के चलते बैंक बंद रहेंगे तो वही 4 सितंबर को केरल में फर्स्ट ओणम के वजह से अवकाश रहेगा।
एटीएम और यूपीआई रहेंगे चालू
हॉलीडे का असर सिर्फ ब्रांच वर्क पर ही रहेगा मोबाइल बैंकिंग एटीएम और UPI जैसे ऑनलाइन सेवाएं पहले की तरह वर्क करती रहेगी कई बार ऐसा हुआ है कि एटीएम में कैश की दिक्कत आ जाती है इसलिए त्योहार से पहले पर्याप्त कैश निकल लेना बेहतर रहेगा।
बैंक के सारे काम ऑनलाइन चालू रहेंगे
बैंक की छुट्टियों के बाबजूद आप बैंक के सारे काम ऑनलाइन तरीके से आप निपट सकते हैं आज के समय में बैंक से ज्यादा सर्विसेज ऑनलाइन चल रही है इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बैंकिंग कार्य घर बैठे भी निपट सकते हैं।