शिक्षामित्र और अनुदेशक के मानदेय में जल्द होगी बढ़ोतरी, जानिए कितना हो जाएगा इनका मानदेय ? Basic Shiksha News

By
On:
Follow Us

Basic Shiksha News: उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने का विचार कर रही है कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही इसको लागू किया जा सकता है साथ ही हर 3 साल बाद उनके वेतन के वृद्धि में भी लाभ मिलेगा वर्तमान समय में शिक्षामित्र 10,000 रुपए और अनुदेशक 9,000 रुपए प्रतिमाह में काम कर रहे हैं सरकार ने उन राज्यों में शिक्षामित्र और अनुदेशक को दिए जा रहे हैं मानदेय का पता कराया है जिससे पता चला है कि सरकार स्तर पर शिक्षामित्र अनुदेशक को हर 3 साल पर वेतन वृद्धि की समिति की जाए अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मोहर लगते ही शिक्षामित्र और अनुदेशक की सैलरी दुगनी से ज्यादा हो जाएगी।

शिक्षामित्र और अनुदेशक के मानदेय में जल्द होगी बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षामित्र और अनुदेशक की सैलरी में बढ़ोतरी करने जा रही है जिसमें शिक्षामित्र को ₹25,000 दिये जाएंगे और अनुदेशक को 22,000 प्रतिमाह मानदेय किया जाएगा जिस पर कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही लागू कर दिया जाएगा और इसके साथ ही हर 3 साल बाद वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।

वर्तमान में कितना मिल रहा है  मानदेय ?

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्र को 10,000 और अनुदेशक को 9,000 मानदेय मिल रहा है जो उनके वर्तमान खर्चो के लिए बहुत कम है जिनको बढ़ाया जाना काफी जरूरी है ताकि यह अपनी ज़रूरतें पूरी कर सकें जिसे देखते हुए सरकार ने कदम उठाया है ।

वेतन वृद्धि के अलावा अतिरिक्त लाभ

शिक्षामित्र और अनुदेशकों को हर 3 साल में वेतन वृद्धि की सुविधा प्रदान दी जा रही है इसके अलावा शिक्षामित्र को उनके मूल विद्यालय में वापसी की जाएगी और उनके जनपद में स्थानांतरण की सुविधा भी कराई जाएगी जिससे वे अपने गृह जनपद में कार्य कर सकते हैं सरकार द्वारा इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही शिक्षामित्र और अनुदेशक को 3 साल में वेतन वृद्धि का लाभ मिल जाएगा।

दूसरे राज्यों का अध्ययन

सरकार अन्य राज्यों का अध्ययन भी कर रही है ताकि उन्हें पता चल सके कि कहां कैसी जरूरत है? जिससे वह कोई अनुकूल निर्णय ले सके शिक्षामित्र अनुदेशकों को दूसरे राज्यों की तरह 3 साल में वेतन वृद्धि की सुविधा मिल सकेगी कैबिनेट में इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है जिसमें अनुदेशक और शिक्षामित्र का वेतन दुगने से ज्यादा बढ़ जाएगा।

क्या रहेगी प्रक्रिया

उच्च स्तर पर सहमति बनने के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा गया है इसके बाद ही इसे लागू कर दिया जाएगा जिसमें शिक्षामित्र और अनुदेशक के मानदेय में वृद्धि हो जाएगी।