B.Ed होगा बंद, अब इस नये कोर्स से बन सकेंगे शिक्षक ! Government Teachers Latest News

By
On:
Follow Us

Goverment Teachers Latest News: अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की होने वाली है अब तक प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए B.Ed की डिग्री का होना जरूरी माना जाता था उसी को मानक समझकर युवाओं को शिक्षक बनने का अवसर दिया जाता था लेकिन अब नए नियम के द्वारा B.ed को समाप्त किया जा रहा है नई शिक्षा नीति (NEP 2020) में एजुकेशन के सिस्टम द्वारा बहुत से बड़े नियम देखने को मिलेंगे आईए जानते हैं  कौन से ऐसे बड़े नियम है और B.Ed की जगह कौन सी परीक्षा को पास कर शिक्षक बन सकेंगे।

किस कोर्स को किया जा रहा है शुरू ?

नई शिक्षा नीति के अनुसार 2030 तक आईटीईपी यानी कि इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम शुरू होने जा रहा है यह 4 साल का अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स होगा जिसमे बीए/बीएससी/बीकॉम साथ मे ही किया जा सकेगा।

कब कर सकते हैं आईटीईपी कोर्स ?

इस कोर्स को हम 12वीं के बाद कर सकते हैं यह 4 साल का कोर्स होगा जिसमें छात्रों को बुनियादी, प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक स्तरों को पढ़ने के लिए तैयार किया जाएगा आईटीईपी कोर्स की शुरुआत 2023 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो कॉलेज में हो चुकी है और धीरे-धीरे इसे देश भर के अन्य बड़ी यूनिवर्सिटी में भी शुरू किया जाएगा।

किसके द्वारा किया गया है डिजाइन?

नेशनल काउंसलिंग फॉर टीचर एजुकेशन (National Council For Teachers Education) के अनुसार, इस कोर्स को डिजाइन किया गया था । आईटीईपी को नेशनल काउंसलिंग फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) के द्वारा तैयार किया गया है और इसे उच्च शिक्षा प्रणाली के द्वारा डिजाइन किया गया है यह कोर्स सीधे 12वीं के बाद शुरू होगा जिसके 4 साल की अवधि होगी।

अब B. Ed होगा खत्म

आईटीईपी कोर्स शुरू होने के उपरान्त B.Ed प्रोग्राम को पूरी तरह से खत्म कर दिया जा सकता है यह कोर्स 2023-24 शैक्षणिक सत्र से देशभर के लगभग कुछ विद्यालयों और कॉलेजो में शुरूकिया जा चुका है।

पीआरटी टीचर के लिए पात्र

नए कोर्स के द्वारा अब केवल वही युवक पीआरटी के लिए मान्य होंगे जिसके पास डीएलएड डिप्लोमा होगा डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन कोर्स 2 साल का है जो प्राइमरी और अपर प्राइमरी टीचर दोनों में मान्य है इसको करने के उपरांत टेट और सीटेट देकर सरकारी नौकरी का असर मिल सकेगा।

B.ed को हटाने का कब किया था फैसला?

सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षक पद के लिए B.Ed की डिग्री को रद्द करने का फैसला 11  अगस्त 2023 में ही कर दिया था उसके बाद आइटीबीपी कोर्स को लागू किया जा रहा है।