LIC Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य भारतीय जीवन बीमा निगम ने एलआईसी बीमा सखी योजना 2025 की शुरुआत की है जिसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में महिलाएं पढ़ाई के साथ या फिर घरेलू अन्य काम के साथ बीमा एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं इसके बदले उन्हें 5000 से ₹7000 तक दिए जा सकेंगे।
महिलाओं के लिए है यह योजना
यह योजना केवल महिलाओं के लिए ही है ऐसी युवतियां जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और रोजगार की तलाश कर रही है इस योजना से जुड़कर बीमा एजेंट बन सकती हैं इसके लिए उन्हें एलआईसी की ओर से एक विशेष ट्रेनिगं पर सिखाया जाएगा सीखने के बाद महिलाएं अपने गांव या नजदीकी इलाकों में बीमा से संबंधित कार्य कर सकती हैं जिससे उन्हें एक अच्छा वेतन दिया जाएगा तथा हर पॉलिसी पर कमीशन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
हर महीने मिलेगी अच्छी सैलरी
एलआईसी बीमा सखी योजना के अनुसार हर युवती को पहले वर्ष में ₹7000 दिए जाएंगे उससे अगले वर्ष यानी कि दूसरे वर्ष में ₹6000 वर्ष तक तीसरे वर्ष में ₹5000 का वेतन मिलता है इसके अलावा यह महिला जितनी ज्यादा पॉलिसी बेचेंगे उसी हिसाब से इनको अधिक कमीशन कमाने का भी मौका रहेगा इस तरह महिलाएं वेतन और कमीशन दोनों में अच्छी आय प्राप्त कर सकती है।
क्या है शर्तें ?
यह योजना केवल महिलाओं के लिए ही रखी गई है जिसमें उनकी आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए न्यूनतम योग्यता की बात की जाए तो उन्हें दसवीं पास होना आवश्यक है इसके साथ परिवार में कोई भी एलआईसी का एजेंट नहीं होना चाहिए इसमें आवेदन के लिए महिला के पास आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र के साथ में शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र तथा बैंक खाता होना आवश्यक है।
कैसे करें आवेदन?
इस योजना के लिए महिलाओं को एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके अतिरिक्त आप नजदीकी एलआईसी शाखा कार्यालय पर जाकर भी आवेदन को जमा करवा सकते हैं आवेदन के दौरान महिलाओं का नाम, जन्मतिथि, पता , मोबाइल नंबर तथा जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे जो भी महिला आवेदन करने के पश्चात चयनित होती है उनको ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद में उनके क्षेत्र के अनुसार कार्यभार सौंप दिया जाएगा।
यह योजना है बेहद खास
एलआईसी बीमा सखी योजना से महिलाओं को घर से ज्यादा दूर काम पर नहीं जाना पड़ता है तथा कम पढ़ी-लिखी महिलाएं भी इसका लाभ उठा सकती है सबसे अच्छी बात इसकी यह है कि एक बार चयन होने के बाद लंबे समय तक इस योजना से आय प्राप्त की जा सकती है इसका मकसद केवल महिलाओं को रोजगार देना ही नहीं है बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और सक्षम बनाना है।