PM Awas Yojana News: केंद्र से संचालित होने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी 2.0 ) की धनराशि अब समय पर मिल सकेगी यह राशि रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा एसएनए स्पर्श प्रणाली के मध्यम से आएगी इससे पहले राज्य नोडल एजेंसी सुडा केंद्र से मिली राशि को अलग-अलग बैंकों में रखती थी जिसको लाभार्थी के खाते में भेजा जाता था कई बार धनराशि होने के बावजूद भी उनके खाते में समय पर भुगतान नहीं हो पाता था जिसकी बहुत ही शिकायते सुनने को मिलती थी अब यह स्पर्श प्रणाली के शुरू होने से लाभार्थियों को भुगतान में देरी से आजादी मिलेगी।
सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी राशि
पीएम आवास योजना शहरी 2.0 की धनराशि एसएनए स्पर्श से भेजने की गाइडलाइंस निश्चित हो गई है आरबीआई कानपुर ने इस योजना से संबंधित तीन खाते भी चालू कर दिए हैं आवश्यकता पड़ने पर इस योजना की धनराशि सीधे इन्हीं खातों से लाभार्थी के लिए भेजी जाएगी।
कितने आवास है इस योजना में ?
स्पर्श प्रणाली के द्वारा केंद्र सरकार धनराशि पर नजर रखेगी इससे भुगतान में देरी न हो और कोई गलत ना हो इसका अच्छे से ध्यान रखा जाएगा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में प्रदेश में लगभग ढाई लाख आवास दिए जाएंगे इसमें लगभग 22 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
कितने लाभ का है प्रावधान ?
इस योजना में 1 लाख आवास रखे गए हैं जिसके द्वारा सरकार द्वारा 1.5 लाख तक की आर्थिक मदद दी जाएगी सरकार ने इसके लिए धनराशि भी जारी कर दी है स्पर्श प्रणाली पर लाभार्थी की सूची जारी होने के बाद आरबीआई इस राशि को उनके खातों में भेजना शुरू कर देगा।
नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के आदेश के बाद सूडा व जिला स्तर पर स्पर्श प्रणाली का प्रशिक्षण जिला परियोजना अधिकारी के द्वारा किया जाएगा।
क्या है पात्रता ?
पीएम आवास योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिनके पास अभी तक पक्के घर नहीं है जिनकी वर्षिक आय एक निश्चित सीमा से बहुत कम है यह लोग आवेदन कर सकते हैं जिस किसी को इसमें आवेदन करना है उसका नाम परिवार की सूची में होना जरूरी है तथा भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए सरकार पात्रता की जांच सभी दस्तावेजों को देखकर ही करेेगी।