सरकार युवाओं को फ्री ट्रेनिंग के साथ दे रही है भत्ते के रूप में 8000 रुपये PM Kaushal Vikas Yojana

By
On:
Follow Us

PM Kaushal Vikas Yojana: बढ़ती बेरोजगार की समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं इन योजनाओं में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना युवाओं को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण दे रही है जिसमें युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान हर महीने 8000 रुपए का भत्ता भी दिया जाएगा।

फ्री में मिलेगा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य देश में बेरोजगार और शिक्षित युवाओं को ऐसा प्रशिक्षण देना है जिससे वे नौकरी पा सके या फिर व्यवसाय शुरू कर सकें इस योजना में 40 से अधिक तकनीकी और गैर तकनीकी कोर्स को रखा गया है युवा अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार इन कोर्सों का लाभ ले सकते हैं जिसमें पूरी तरह से फ्री ट्रेनिंग दी जा रही है।

क्या है पात्रता-शर्तें?

इस योजना में केवल उन्हीं युवाओं को लाभ मिलेगा जो भारत के स्थाई निवासी हैं इसके लिए आवेदक का 10वीं या 12वीं पास होना आवश्यक है साथ ही जो छात्र डिप्लोमा या कोर्स कर रहे हैं,वे छात्र भी इसमें आवेदन कर सकते हैं योजना का फायदा 15 से 45 की आयु के युवाओं को मिल सकेगा आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यवर्गीय परिवारों को सरकार पहला मौका दे रही है

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना में आवेदक के पास आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है इसके अतिरिक्त बैंक का विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो, इमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए सत्यापन तथा दस्तावेजों की जांच के उपरांत ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

मासिक भत्ते की भी रहेगी सुविधा

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अनुसार युवाओं को केवल फ्री प्रशिक्षण ही नहीं दिया जा रहा है वल्कि ₹8000 प्रतिमाह भत्ते के रूप में दिए जा रहे हैं यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी ताकि वे अपनी पढ़ाई और प्रशिक्षण के दौरान कोई भी परेशानी में ना रहे इस वित्तीय मदद के दौरान युवा अपनी ट्रेनिंग की ओर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।

क्या ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया?

इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा सर्वप्रथम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा अपनी सारी जानकारी उसमें भरनी होगी रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन  करके आवेदन फार्म खोलकर सभी जानकारी भरना होगा अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर दें सरकार द्वारा आवेदन प्रक्रिया को सत्यापित किया जाएगा उसके बाद ही युवाओं को इस प्रशिक्षण का लाभ मिल पाएगा