Post Office RD Scheme आज के समय में हर कोई चाहता है कि वह छोटे-छोटे बचत से बड़ा फंड बना ले लेकिन समस्या यह रहती है कि शुरुआत कैसे करें अधिकांश लोग रोजाना फिजूल खर्च जैसे बीड़ी तंबाकू गुटखा या चाय नाश्ता में पैसे तो खर्च कर देते हैं और महीने के अंत में वचत नाम मात्र हो पाती है पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपके लिए बेहतरीन विकल्प बन सकती है जिसमें आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके 5 साल में लाखों तक का फंड तैयार कर सकते हैं।
क्या है पोस्ट ऑफिस RD?
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम एक सुरक्षित भरोसेमंद योजना है इसमें आप बैंक की तरह हर महीने पैसे जमा कर सकते हैं यह योजना उन लोगों के लिए है जो छोटे-छोटे निवेश से बड़ा बचत करना चाहते हैं इसमें ब्याज दरें सरकार द्वारा तय की जाती है और पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है इसी वजह से करोड़ों लोग अपनी बचत पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में करते हैं।
₹2,200 की RD पर कितना मिलेगा?
अगर 1 सितंबर से हर महीने ₹2200 खाते में जमा करते हैं यह रकम आपको बड़ी नहीं लगेगी क्योंकि यह खर्च तो अक्सर लोग बाहर खाने और पीने में, शॉपिंग में कर देते हैं अगर यह पैसा आप पोस्ट ऑफिस की आईडी में डालते हैं तो 5 साल यानी 60 महीने बाद आपकी कुल निवेश 1,32,000 होगा जिसमें 6.7% प्रतिवर्ष के ब्याज की दर से आपको ₹25,004 का ब्याज मिलेगा इस तरह आपके हाथ में 1,57004 रुपए आपको गारंटीड रिटर्न भी मिलेगा।
क्या रहेगा निवेश?
इसमें निवेश की अधिकतम कोई सीमा नहीं है लेकिन आप इस स्कीम में ₹100 प्रति माह से भी शुरुआत कर सकते हैं जिसमें न्यूनतम निवेश की राशि बेहद कम है अगर कोई व्यक्ति हर महीने ₹2,200 की RD खोलता है जिसे वह आसानी से चलता रहता है उसकी जेब पर भारी असर भी नहीं पड़ता और साथ ही धीरे-धीरे एक अच्छा फंड भी तैयार हो जाता है।
कितनी होगी बचत?
इसमें कमाई करने के लिए अगर आप 5 साल तक 2,200 की RD करते हैं तो आपको 25,004 का ब्याज मिलता है जिसमे आपको कुल 1,57,000 मिलेंगे इसमें आपका मूलधन 1,32,000 रुपए होगा यह एक्स्ट्रा राशि आपके बच्चों की पढ़ाई, किसी छोटे व्यवसाय की शुरुआत, परिवार की जरूरत, किसी भी इमरजेंसी में काम आ सकती है यानी यह स्कीम न केवल आपको पैसा सुरक्षित रखती है बल्कि समय के साथ उसे बाद में भी समय पर आपका काम भी आ जाएगी।
किसके लिए बेस्ट यह स्कीम?
हर उस व्यक्ति के लिए स्कीम बेस्ट है जो नियमित बचत करना चाहता है और बड़ी रकम एक साथ निवेश नहीं कर पाता नौकरी पेशा लोग अपनी सैलरी से आसानी से हर महीने थोड़ा-थोड़ा आरडी डाल लेते हैं घर की महिलायें भी घर के खर्च से बचाकर छोटी रकम इसमें निवेश कर सकती है सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें पैसे डूबने का कोई भी खतरा नहीं है क्योंकि यह भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना है जिन लोगों को शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में रिस्क से डर लगता है उसके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है ।