Public Holidays: सितंबर महीने की शुरुआत छात्रों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। अवकाश तालिका के मुताबिक 4 सितंबर से लगातार 7 सितंबर तक छुट्टियों का सिलसिला रहेगा। इस दौरान न केवल स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे बल्कि बैंकों और सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज प्रभावित रहेगा।
लगातार चार दिन बंद रहेंगे स्कूल
अधिकारियों की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 4 सितंबर को मौसम और प्रशासनिक आदेश की वजह से अवकाश रहेगा। इसके बाद 5 सितंबर को ईद मिलाद (12 वफात) पर छुट्टी होगी। 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर अवकाश रहेगा जबकि 7 सितंबर रविवार होने के कारण साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। इस तरह 4 से 7 सितंबर तक बच्चों और शिक्षकों को लगातार चार दिन की राहत मिलेगी।
सितंबर में और भी छुट्टियां
सितंबर में केवल यही नहीं, बल्कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, 22 सितंबर को महाराज अग्रसेन जयंती और 30 सितंबर को महाअष्टमी के कारण भी अवकाश घोषित किया गया है। त्योहारों की वजह से इस महीने में कई बार स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे।
बैंकों की छुट्टियां भी तय
ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयीज एसोसिएशन की लिस्ट के अनुसार 5 सितंबर को ईद मिलाद की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 7 सितंबर रविवार, 13 सितंबर (दूसरा शनिवार) और 27 सितंबर (चौथा शनिवार) को भी बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। यानी कर्मचारियों और ग्राहकों दोनों को इस महीने कई दिन बैंकिंग कामकाज रोकना होगा।
खराब मौसम बना वजह
सितंबर की शुरुआत में उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ का असर देखने को मिला है। इसी कारण कई जिलों में 4 सितंबर को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के साथ–साथ यूपी के भी कुछ जिलों में 7 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।