पोस्ट ऑफिस में रोजाना ₹222 बचाकर 5 साल में करें इतना फंड तैयार, यहाँ देखें पूरी जानकारी Small Saving Big Fund

By
On:
Follow Us

Small Saving Big Fund: अगर हम रोज थोड़ा-थोड़ा सेविंग करें तो 5 साल में लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं पोस्ट ऑफिस की ऐसी बहुत सी स्कीम है जिसमें हम बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं अगर हम प्रतिदिन सिर्फ ₹222 की बचत  करें तो 5 साल में लाखों का सुरक्षित फंड तैयार हो सकता है हम इस आर्टिकल में इसके बारे में ही जानेंगे।

क्या होता है पोस्ट ऑफिस RD?

पोस्ट ऑफिस आरडी एक गारंटीड निवेश का विकल्प है जो छोटे और मध्यम वर्गीय लोगों के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद माना जाता है सरकार के द्वारा इसमें पैसों की सुरक्षा रहती है फिक्स ब्याज दर हर साल आपके निवेश पर ही लगाई जाती है और लॉन्ग टर्म के हिसाब से आपके पैसे तेजी से बढ़ते हैं।

किस तरह हम बना सकते हैं बड़ा फंड?

अगर आप 222 रुपए प्रतिदिन बचाते हैं तो महीने में यह रकम (222×30) 6,660 हो जाती है 5 साल में यह रकम 60 महीने के हिसाब से कुल राशि करीब 3,99,600 हो जाती है जिसके बाद अगर इस पर सालाना  6.7% का ब्याज मिलता है तो कंपाउंडिंग के द्वारा 5 साल में ₹4,50,000 बन जाएंगे अगर हम लगातार निवेश और अनुशासन पर RD जारी रखते हैं तो 5 साल की अवधि में बढ़कर 11 लाख तक फंड बन सकता है यह छोटे निवेशकों के लिए सबसे बड़ा फायदा साबित होगी।

नियम और शर्तें

  • आप इसे सिर्फ ₹100 या ₹222 रुपए में स्टार्ट कर सकते हैं
  • RD की अवधि 5 साल तक होती है जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकेगा
  • इसमें जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं और नॉमिनी भी डाल सकते हैं इसके अलावा 3 साल बाद इससे पैसे निकालने की सुविधा भी रहती है
  • लगभग 1 साल तक चलने के बाद इसमें 50% तक का लोन भी मिल जाता है जिस पर सिर्फ 2% अतिरिक्त ब्याज देना होता है
  • अगर किसी कारण बस क़िस्त छूट जाती है तो 1% प्रति माह पेनल्टी लागू होगी और लगातार 4 किस्त ना भरने पर अकाउंट को बंद भी किया जा सकता है।

क्या है फायदे ?

  • यह सरकार की गारंटी योजना है इसमें सुरक्षित निवेश रहता है
  • इसमें छोटे निवेशकों के लिए बड़ा फायदा रहता है यानी हर दिन 222 रुपए जमा करके लाखों का फंड तैयार हो जाता है
  • इसके द्वारा कंपाउंडिंग में पैसे तेजी से बढ़ते हैं और लॉन्ग टर्म में अच्छा फायदा मिलता है
  • इस स्कीम में बच्चों के नाम, जॉइंट अकाउंट या अकेले की भी सुविधा है।

निवेश की जानकारी

  • अपनी नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर जाकर ऑनलाइन आईडी खोल सकते हैं
  • रोजाना ₹222 या अपनी सुविधा अनुसार कम या ज्यादा का निवेश कर सकते हैं
  • इसमें हर महीने निवेश करना होगा
  • इसमें 5 साल के बाद आप अपने सपनों का सुरक्षित फंड बना सकते हो।