अब बिना इस आईडी के विद्यार्थी नहीं दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा ! जाने पूरी वजह UP Board News

By
On:
Follow Us

UP Board Apaar ID News: अब बोर्ड परीक्षाओं के आवेदन पत्र में अपार आईडी का होना बहुत ही जरूरी है वन नेशन वन स्टूडेंट मिशन के अनुसार बही  विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म के लिए पात्र होंगे जिनके पास अपार आईडी होगी बोर्ड ने सभी राजकीय और मान्यता गैर सरकारी विद्यालयों को ये आदेश दे दिया है।

क्यों है जरूरी अपार आईडी ?

सरकार ने विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भरने या अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए अपार आईडी की व्यवस्था कराई है जिसके लिए सभी छात्रों को एक यूनिक नंबर दिया जाएगा आवेदन पत्र में अपार आईडी का होना बहुत जरूरी है जिसके द्वारा छात्रों के सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे।

अपार आईडी के साथ-साथ अटेंडेंस भी जरूरी

सीबीएसई लगातार पढ़ाई के तारीको, किताबो, पाठ्यक्रमों के नियम में बदलाव करता रहता है और इसी संदर्भ में अब सीबीएसई ने हाई स्कूल और इंटर के छात्रों के लिए यह अपार आईडी जरूरी कर दी है अब बिना इस अपार आईडी के कोई भी विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने का अनुमति नहीं मिलेगी साथ ही कक्षा 9 और 10 के पंजीकरण में भी इसकी आवश्यकता होगी साथ ही बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के पास काम से कम 70% अटेंडेंस होना बहुत ही जरूरी है अन्यथा विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया जाएगा अगर कोई स्कूल या विद्यालय इस नियम का उल्लानघन करता है तो उस विद्यालय की मान्यता रदद कर दी जायेगी।

उल्लंघन करने पर मान्यता होगी रद्द

अगर कोई भी मान्यता प्राप्त विद्यालय इन नियमों का उल्लघन करता है तो उसकी उसी समय मान्यता रदद कर दी जायेगी कोई खास परिस्थितियों में ही उपस्थिति में 25 परसेंट तक की छूट का प्रवधान किया गया है जिसके लिए छात्रों को संतोषजनक कारण के साथ अपने स्कूल के डॉक्युमेंट जमा करने होंगे बोर्ड के अधिकारियों के निरीक्षण के उपरांत छात्र की उपस्थिति डिटेल अगर नहीं मिलती है तो उस डमी घोषित कर दिया जाएगा और इस आधार पर उस छात्र को परीक्षा से वंचित करा जा सकता है