UP Home Guard Big Update: योगी सरकार ने दी हरी झंडी, 43,000 होमगार्ड का रास्ता साफ

By
On:
Follow Us
UP Home Guard Latest News: उत्तर प्रदेश में होमगार्ड बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में जल्द ही बड़े पैमाने पर होमगार्ड और प्लाटून कमांडरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। लंबे समय से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह अवसर महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

प्रदेश में बढ़ाई जाएगी होमगार्ड तैनाती

सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश होमगार्ड संगठन द्वारा 2314 प्लाटून कमांडरों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही करीब 44 हजार नए होमगार्ड स्वयंसेवक जोड़े जाएंगे। इसके अलावा कंपनी कमांडर और मिनिस्ट्रियल स्टाफ के पदों के लिए भी विज्ञापन लाए जाएंगे। कुल मिलाकर, 43,327 होमगार्ड्स को प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तैनात करने की तैयारी है।

नियमावली को अंतिम रूप दिया जाएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि “होमगार्ड बोर्ड” का गठन किया जाए। साथ ही, जल्द से जल्द नई नियमावली तैयार करने पर भी जोर दिया गया है। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि यह कार्य अगले महीने से शुरू हो सकता है।

होमगार्ड की मौजूदा स्थिति

इस समय प्रदेश में होमगार्ड की संख्या निर्धारित से काफी कम है।

  • कंपनी कमांडर: 1151 स्वीकृत, 368 कार्यरत, 783 रिक्त
  • प्लाटून कमांडर: 1121 स्वीकृत, 381 कार्यरत, 770 रिक्त
  • स्वयंसेवक: 1,12,533 स्वीकृत, 71,155 कार्यरत, 43,327 की कमी
  • मिनिस्ट्रियल स्टाफ: 439 स्वीकृत, 330 कार्यरत, 109 की कमी

चयन की प्रक्रिया बदलेगी

इस बार चयन का तरीका पहले से बिल्कुल अलग होगा। बताया जा रहा है कि अब लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी और जिन युवाओं के पास प्रबंधन का अनुभव या प्रशिक्षण होगा उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। पहले मंडल स्तर पर सीधे चयन होता था, लेकिन अब नई व्यवस्था लागू होने जा रही है।