यूपी में टीजीटी, टीईटी और प्रवक्ता परीक्षाओं की तिथि घोषित, परीक्षा के दिन अवकाश घोषित UPTET TGT Exam Date News

By
On:
Follow Us

UPTET TGT Exam Date News: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे हैं युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 2026 की प्रमुख परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है जिसमें प्रवक्ता, प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और यूपी-टीईटी (UP TET) की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है साथ ही इन परीक्षा वाले दिन प्रदेश के सभी विद्यालयों को बंद रखा जाएगा और जिस दिन यह यूपीटीईटी या टीजीटी की परीक्षा होगी उस दिन आयोग की ओर से कोई भी अन्य परीक्षाएं नहीं कराई जाएगी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इससे बचने के लिए यह फैसला लिया गया है पिछली बार जनवरी 2022 में यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन कराया गया था इसके साथ ही शिक्षक भर्ती से जुड़े उम्मीदवारों के लिए प्रवक्ता और टीजीटी की परीक्षा की तारीख की भी घोषणा की जा चुकी है।

कब कराई जाएगी यह परीक्षाएं ?

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग के एससी दीपक कुमार ने परीक्षा कार्यक्रम को घोषित कर दिया है उन्होंने बताया है कि परीक्षा तिथियां में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा प्रवक्ता की लिखित परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को कराई जाएगी और टीजीटी परीक्षा का आयोजन 18 अरब19 दिसंबर को होगा  TET परीक्षा की बात की जाए तो यह 29 और 30 जनवरी 2026 को होनी है जिस दिन परीक्षा का आयोजन रहेगा उस दिन सभी विद्यालय बंद रहेंगे जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में या परीक्षा देने में कोई असुबिधा ना हो।

परीक्षा कैलेंडर 2025-26

  • प्रवक्ता लिखित परीक्षा- 15-16 अक्टूबर 2025
  • प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) परीक्षा – 18-19 दिसंबर 2025
  • यूपी टीईटी परीक्षा- 29-30 जनवरी 2026

स्कूलों में रहेगा अवकाश

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने साफ-साफ कह दिया है कि जिस दिन भी राज्य में परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा उस दिन सभी स्कूल और कॉलेज में शैक्षणिक अवकाश रहेगा जिससे ट्रैफिक और भीड़ की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा और परीक्षार्थियों को सुविधाजनक माहौल मिल सकेगा यूपी टीईटी परीक्षा पिछली  जनवरी 2022 को हुई थी इसके बाद से सभी परीक्षार्थी लंबे समय से पपरीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे हैं अब 4 साल बाद इसका आयोजन किया जा रहा है।